हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जंजैहली में चरस के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल कुल्लू की टीम

नशे के खिलाफ मंडी पुलिस की कार्रवाई (drug smuggling in mandi) लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस थाना सुंदरनगर टीम द्वारा तीन आरोपियों को 492 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (youth arrested with charas in Janjehali) किया गया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

Youth arrested with charas in Janjehli
जंजैहली में चरस के साथ युवक गिरफ्तार,

By

Published : Apr 3, 2022, 4:35 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: नेश के खिलाफ मंडी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ (drug smuggling in mandi) रही है. नया मामला रविवार को मंडी जिले के जंजैहली में आया है. मंडी जिला के पुलिस थाना जंजैहली में एक आरोपी से 938 ग्राम चरस बरामद की गई है. मामले में प्रदेश पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल कुल्लू की टीम ने इंस्पेक्टर इंद्र सिंह के नेतृत्व में चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल की टीम सिराज क्षेत्र के गांव सेगलू में मादक पदार्थ की चेकिंग के लिए नाकाबंदी पर मौजूद थी. वहीं, रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने थुनाग तहसील के निहाल सिंह की तलाशी लेने लिए पुलिस नो रोका. वहीं, निहाल सिंह के बैग की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को उससे 938 ग्राम चरस बरामद (youth with charas in Janjehli) हुई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि रविवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल कुल्लू की टीम (State Narcotics Control Kullu team) को आरोपी निहाल सिंह के बैग से चेकिंग के दौरान 928 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले में आगामी कार्रवाई पुलिस थाना जंजैहली के जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल रविकांत के द्वारा अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, दो तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details