मंडी:20 मार्च को पुरुष एवं महिला वर्ग की राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मंडी के कन्सा चौक मैदान में होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा पहलवान सभा लखदाता पीर अखाड़ा कमेटी के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है.
जिसमें हिमाचल प्रदेश से लगभग 10 जिलों के 400 पहलवानों के भाग लेंगे. जूनियर आयु वर्ग में जिन खिलाड़ियों का जन्म 2002, 2003, 2004 के वर्षों में हुआ है वह लोग पात्र रहेंगे. वहीं सब जूनियर( कैडेट) आयु वर्ग में 2005, 2006, 2007 वर्ष में जन्म लेने वाले सभी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं.
जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार यादव (परशुराम अवार्डी) ने बताया कि राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब- जूनियर प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता 28 मार्च से 31 मार्च तक पटना बिहार में आयोजित की जा रही है.