हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नेरचौक के कंसा चौक में 20 मार्च को होगी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता - राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मंडी

20 मार्च को पुरुष एवं महिला वर्ग की राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मंडी के कन्सा चौक मैदान में होने जा रहा है. जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार यादव (परशुराम अवार्डी) ने बताया कि राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब- जूनियर प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता 28 मार्च से 31 मार्च तक पटना बिहार में आयोजित की जा रही है.

Kansa Chowk in Ner Chowk
नेरचौक के कंसा चौक में 20 मार्च को होगी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

By

Published : Mar 14, 2022, 5:30 PM IST

मंडी:20 मार्च को पुरुष एवं महिला वर्ग की राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मंडी के कन्सा चौक मैदान में होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा पहलवान सभा लखदाता पीर अखाड़ा कमेटी के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है.

जिसमें हिमाचल प्रदेश से लगभग 10 जिलों के 400 पहलवानों के भाग लेंगे. जूनियर आयु वर्ग में जिन खिलाड़ियों का जन्म 2002, 2003, 2004 के वर्षों में हुआ है वह लोग पात्र रहेंगे. वहीं सब जूनियर( कैडेट) आयु वर्ग में 2005, 2006, 2007 वर्ष में जन्म लेने वाले सभी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं.

जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार यादव (परशुराम अवार्डी) ने बताया कि राज्य स्तरीय जूनियर एवं सब- जूनियर प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता 28 मार्च से 31 मार्च तक पटना बिहार में आयोजित की जा रही है.

सब जूनियर (कैडेट) की राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 15 से 17 अप्रैल 2022 को झारखंड के रांची में करवाई जा रही है . राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

डॉ संजय कुमार यादव ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ के मापदंडों के अनुसार सभी जिलों के पहलवानों को अपने साथ आधार कार्ड या पासपोर्ट की फोटो स्टेट कॉपी के साथ ओरिजिनल आधार कार्ड भी दिखाना पड़ेगा. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा और महासचिव जगदीश कुमार (परशुराम अवार्डी) भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-सिर्फ 634 रुपये में मिल जाएगा LPG सिलेंडर, ऐसे करें बुकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details