हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह के लिए मंडी तैयार, सीएम जयराम फहराएंगे तिरंगा

हिमाचल में छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने को तैयार है. समारोह के दौरान कोई खलल न डाल सके, इसके लिए शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. ऐतिहासिक सेरी मंच पर सुबह 11 बजे सीएम जयराम ठाकुर तिरंगा फहराएंगे.

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह

By

Published : Aug 14, 2021, 6:54 PM IST

मंडी:स्वतंत्रता दिवस पर छोटी काशी मंडी में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. ऐतिहासिक सेरी मंच पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सुबह 11 बजे सीएम जयराम ठाकुर तिरंगा फहराएंगे. राज्य स्तरीय समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. छोटी काशी छावनी में तब्दील हो गई है.

एएसपी आशीष शर्मा ने बताया कि सुरक्षा का जिम्मा 500 पुलिस जवानों और अधिकारियों को सौंपा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा कारणों के चलते वह समारोह स्थल पर किसी भी प्रकार के बैग लेकर नहीं आएं. समारोह स्थल पर जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जाएगी. एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से सभी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. यदि समारोह के दौरान बारिश होती है तो भी लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. यहां वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है.

वीडियो

बता दें कि जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब वह राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने गृह जिले के मुख्यालय पर तिरंगा फहराएंगे. सीएम से प्रदेश के लोग किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद भी लगाए बैठे हैं. वहीं, कुछ दिनों से सीएम जयराम ठाकुर को तिरंगा नहीं फहराने को लेकर धमकियां भी खालिस्तान समर्थकों की ओर से ऑडियो संदेश के माध्यम से दी जा रही थी. खालिस्तान समर्थकों की ओर से सीएम जयराम को तिरंगा फहराने से रोकने पर इनाम की घोषणा भी की गई है. सीएम जयराम इस मामले में कई बार कह चुके हैं कि तिरंगा फहराने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने घर-घर तिरंगा फहराने का आग्रह भी लोगों से किया है.

ये भी पढ़ें:CM के गृह जिला में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details