हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की तैयारी जोरों पर, यहां जानिए ऑडिशन की तारीख और प्रक्रिया - नलवाड मेला ऑडिशन शुरू

राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला में होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के ऑडिशन 17,19 व 20 मार्च को आयोजित होंगे. मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

state level nalwad fair in mandi himachal pradesh
राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की तैयारी जोरों पर

By

Published : Mar 8, 2020, 6:43 PM IST

मंडीः राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला में होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के ऑडिशन 17,19 व 20 मार्च को आयोजित होंगे. मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि 17 मार्च को सुंदरनगर उपमंडल, गोहर उपमंडल, बल्ह उपमंडल, मंडी सदर उपमंडल व पधर उपमंडल के कलाकारों के ऑडिशन टेस्ट सुंदरनगर के राजकीय पॉलिटेक्निक के सभागार में सुबह 10 बजे से होंगे.

उन्होंने बताया कि 19 मार्च को जोगिंद्रनगर उपमंडल, सरकाघाट उपमंडल, धर्मपुर उपमंडल, थुनाग उपमंडल व करसोग उपमंडल के कलाकारों के तथा 20 मार्च को प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले कलाकारों के ऑडिशन टैस्ट किए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा ऑडिशन टेस्ट में भाग लेने वाले कलाकार 16 मार्च तक एसडीएम कार्यालय में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं. उन्होंने कहा आवेदन के साथ कलाकार को अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपि भी लगानी होगी. बैठक में मेले के विशेष आकर्षण कुश्तियों के बारे में लिए गए निर्णय के अनुसार इन कुश्तियों में हिस्सा लेने के लिए बाहर से आने वाले पहलवानों के लिए इस बार 27 मार्च को ठहरने का इंतजाम मेला कमेटी करेगी.

उन्होंने कहा इस वर्ष के नलवाड़ मेला में महिला वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए 27 मार्च को कुश्ती स्थल नगौण खड्ड अखाड़ा स्थल पर पंजीकरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग कुश्ती में पहलवानों के मुकाबले 27 और 28 मार्च को नगौण खड्ड अखाड़ा में किए जाएंगे. इस अवसर पर मेला स्मारिका उप समिति की हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया कि राच्य स्तरीय नलवाड़ मेला के दौरान ही मेला स्मारिका का विमोचन किया जाएगा. स्मारिका में लेख देने के लिए लेखक अपने लेख 15 मार्च कर एसडीएम कार्यालय में लेख जमा करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःपालमपुर राज्य स्तरीय होली महोत्सव: पहली सांस्कृतिक संध्या का विस अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details