हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में नलवाड़ और देव परंपरा के अनुरूप धूमधाम से मनाया जाएगा राज्य स्तरीय नलवाड़ और देवता मेला - Sundernagar Devata fair

मंडी के सुंदरनगर में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ और देवता मेले को (Nalwad and Devata fair) इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने सोमवार को मेले के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मेले के आयोजन की योजना बनाने के निर्देश दिए और सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए व्यवस्था करने को कहा.

राज्य स्तरीय नलवाड़ और देवता मे
राज्य स्तरीय नलवाड़ और देवता मे

By

Published : Feb 14, 2022, 6:29 PM IST

सुंदरनगर:राज्य स्तरीय नलवाड़ और देवता मेले को नलवाड़ और देव परंपरा (Nalwad and Devata fair) के अनुरूप पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा. सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में मेले के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मेले के आयोजन की योजना बनाने के निर्देश दिए और कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए व्यवस्था करने को कहा.

उन्होंने सदन से मेले को बेहतर बनाने में सहयोग करने का आग्रह भी किया. विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि 22 से 28 मार्च तक राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला और 6 से 10 अप्रैल तक राज्य स्तरीय देवता मेला मनाया (Sundernagar Devata fair) जाएगा. बैठक में तय किया गया कि इस बार मेले में चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन जवाहर पार्क सुंदरनगर में किया जाएगा. उन्होंने हिमाचल लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को अधिक अवसर प्रदान करने की बात भी कही.

राकेश जम्वाल (MLA Sundernagar Rakesh Jamwal) ने राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले को बैलों का मेला न बताकर पशुओं का मेला बताया और कहा कि लोग बैलों के साथ-साथ अपने अन्य पशुओं को भी शामिल करें. उन्होंने अधिकारियों को मेले में पधारने वाले देवी देवताओं और देवलुओं को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और मेले में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के बेहतर आयोजन की बात कही.

बैठक में अन्य खेलों के साथ-साथ कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन पर विशेष रूप से बल दिया गया. उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी के भी निर्देश दिए. वहीं, एसडीएम सुंदरनगर ने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियां गठित की गई है, जिन के सहयोग से मेले को सफल बनाया जाएगा. उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए तथा विभिन्न विभागों को मेले के सफल आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि मेले में लोगों को मास्क लगाए रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में सभी बच्चों के लिए खुले School, पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के सारे फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details