मंडी: हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है. संघ का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार 2 फरवरी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है (Himachal Pradesh Jal Rakshak Sangh) तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. यह बात वीरवार को जल रक्षक संघ की राज्य स्तरीय बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष जवालू राम ने कही.
मंडी शहर के एनजीओ भवन में आयोजित बैठक (meeting of HP Jal Rakshak Sangh) के बाद जल रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जवालू राम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संघ पिछले लंबे समय से जयराम सरकार (Demands of water guards in Himachal) से जल रक्षकों के वेतन को 9300 प्रतिमाह करने और 8 साल की अवधि के बाद जल रक्षकों को अनुबंध की श्रेणी में लाने की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है.