हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप संपन्न, समापन समारोह में राजीव बिंदल ने की शिरकत - नाहन न्यूज

नाहन में आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप रविवार शाम को संपन्न हो गई. समापन समारोह के मौके पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

State level body building championship concluded in Nahan
फोटो.

By

Published : Mar 14, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 7:13 PM IST

नाहनः हिमाचल प्रदेश बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की ओर से नाहन में आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप रविवार शाम को संपन्न हो गई. समापन समारोह के मौके पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

दरअसल इस राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रदेश भर से आए बाडी बिल्डर्स ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया. वहीं, बाहरी राज्यों से भी कई बॉडी बिल्डर्स इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे. प्रतियोगिता में मिस्टर हिमाचल, मिस हिमाचल और मिस्टर सिरमौर के लिए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का पूरा दम दिखाया.

वीडियो रिपोर्ट.

अलग-अलग वजनों में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में बॉडी बिल्डर्स की प्रतिभा देख दर्शकों ने भी उनका खूब मनोबल बढ़ाया. समापन अवसर पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी.

बॉडी बिल्डर्स चैंपियनशिप का सफल आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि नाहन के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है कि इस तरह की चैंपियनशिप का यहां सफल आयोजन हुआ, जिसमें न केवल हिमाचल बल्कि बाहरी राज्यों से भी नामी बॉडी बिल्डर्स ने शिरकत की.

युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील

उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना शरीर स्वस्थ और सुंदर बनाना चाहते है, जिसके लिए जिम का इस्तेमाल करने के साथ-साथ योग आदि क्रियाओं को भी अपनाया जा सकता है. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर शरीर को स्वस्थ बनाए रखने की अपील की.

21 सालों के बाद बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन

बता दें कि तकरीबन 21 सालों के बाद नाहन शहर में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.

ये भी पढ़ें:हादसों से नहीं लिया सबक, चंबा-तीसा मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं

Last Updated : Mar 14, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details