मंडीः देश की जनता आज केंद्र सरकार की नीतियों से बुरी तरह त्रस्त है और मोदी सरकार बीजेपी के कार्यालय व प्रदेशों में अपनी सरकार बनाने में ही मस्त है. यह बात है प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता आकाश शर्मा ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही. आकाश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई व पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे साफ हो गया है कि मोदी सरकार जनता का खून चूसने में लगी हुई है.
जनता को महंगाई के बोझ तले दबाया
आकाश शर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार के समय में गैस सिलेंडर की कीमत 417 रुपये थी और मोदी सरकार के समय यही सिलेंडर हजार रुपए तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने में मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये तक बढ़ाकर देश की जनता को महंगाई के अतिरिक्त बोझ तले दबा दिया है.
चुनाव में किए वादे भूल गई बीजेपी