सरकाघाट/मंडी: कोरोना काल में जरूरतमंद और होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों को घरद्वार पर दो वक्त का खाना मुहैया करवाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व सरकाघाट से पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर ने मंगलवार को सरकाघाट में रोटी बैंक का शुभारंभ किया.
इस मौके पर पवन ठाकुर ने कहा कि यह रोटी बैंक खोलने का मकसद जरूरतमंदों की मदद कर उनकी परेशानी को कम करना है. उन्होंने कहा कि इस रोटी बैंक से उन जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को घरद्वार पर दो वक्त का खाना भेजा जाएगा जो घर में आइसोलेट हुए हैं.
यहीं नहीं क्षेत्र का कोई भी जरूरतमंद अपनी परेशानी फोन पर बताए उनकी जरूरत की चीजें उन्हें घरद्वार पर पहुंचाई जाएंगी. इसके लिए उन्होंने 86268-62559 संपर्क नंबर जारी किया है. बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना लॉकडाउन में पवन ठाकुर ने क्षेत्र के 300 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को करीब 80 क्विंटल राशन राशन वितरित किया था. इसके साथ ही लाखों रुपये की राशि से जरूरतमंद लोगों की मदद की गई थी.
उन्होंने डॉक्टर, नर्स, स्वास्थय कर्मियों के अलावा पेशेवर जरूरतमंद लोगों को पीपीई किटें भी वितरित की थी और सैनिटाइजर व मास्क भी बाटें. इसके अलावा पवन ठाकुर इस संकट की घड़ी में फील्ड में लोगों का हालचाल जानने व उनकी मदद के लिए हर संभव सहायता कर रहें हैं.
ये भी पढ़ेंःसड़क किनारे घायल पड़े लंगूर की फरिश्ता बन बचाई जान, पेश की मानवता की मिसाल