- धर्मशाला विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार तेज होई गया. कांग्रेस रे उम्मीदवार विजय इंद्र करण री वर्करी रे दौरान नची गाई ने जनता ते कांग्रेस जो वोट देणे री अपील कीति. की अपील.
- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बोलया कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था च सुधार कितया. देश री अर्थव्यवस्था च तेजी आई सके इस वास्ते कॉपोरेट टैक्स घटाया गया है.
- पच्छाद उपचुनाव पर अनुराग ठाकुर ने आशीष सिक्टा रे नामांकन वापस लेणे पर बोलया कि चुनाव लड़ने रा अधिकार सारेयां जो आ. सिक्टा रे नां वापस लेणे ते पार्टिया जो मजबूती मिलणी.
- पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी च गुटबाजी जो सिरे ते खारिज करी तया. कुलदीप राठौर ने बोलया कि गुटबाजी बीजेपी च होआ दी कांग्रेस च नी. उपचुनाव च कांगेस एकजुट है.
- रोहतांग टनल रे चीफ इंजीनियर केपी पुरूषोथमन ने बोलया कि रोहतांग टनल रा काम लगभग पूरा होई गया. कुछ काम अली बाकी बचया ये काम भी 31 अक्तूबर तक पूरा होई जाणा. टनल अगले साल तक बणी ने तैयार होई जाणी.
- बिलासपुर च डेंगू रे 10 मामले सामने आए, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंदर सिंह ने लोकां जो सतर्क रैहणे री अपील कीति कने बोलया कि डेंगू री रोकथाम रे खातर भरपूर प्रयास किते जादे.
खबरां पहाड़ी री: हमीरपुर च स्टाफ नर्स ने कितया सुसाइड, अस्पताल कर्मचारी पर लगाए ये आरोप
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज री स्टाफ नर्स ने कितया सुसाइड. नर्स ने अस्पताल प्रशासन पर प्रताड़ित करने रे आरोप लगाए. नर्सा रे परिवार ने कार्रवाई नी होणे पर नेशनल हाईवे शिमला-धर्मशाला पर डेड बॉडी रखी ने विरोध प्रदर्शन कितया.
staff nurse commits suicide in hamirpur