मंडी:प्रदेश के राजकीय एवं निजी आईटीआई में सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर 15 जनवरी, 2022 तक केवल कार्य दिवसों में स्पॉट राउंड करवाया जा रहा है. तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि स्पॉट राउंड में (Spot round for ITI admission) केवल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं वे अपना पंजीकरण ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कर सकते हैं. अभ्यर्थी पोर्टल से अपने आवेदन फार्म का प्रिंट निकालना सुनिश्चित करें. विवेक चंदेल ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी रिक्त सीटों (ITI admission in Himachal ) पर प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से आवेदन फार्म, शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज और फोटो, पहचान पत्र सहित पहुंचना सुनिश्चित करें.