मंडी: भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा राजकीय आईटीआई नादौन, बैजनाथ, नूरपुर, ज्वाली, सल्याना, शाहपुर, शमशी, मंडी, बतैल, डैहर, जोगिन्द्रनगर, पपलोग, शिमला, सोलन नालागढ़, धर्मपुर, सायरी व उना में चल रहे व्यवसायों की तृतीय शिफ्ट में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. तकनीकी शिक्षा विभाग (technical education department) के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि तीसरी शिफ्ट को चलाने की अनुमति मिलने के परिणामस्वरूप प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया 18 नवंबर तक ही की जाएगी. उन्होंने बताया कि व्यवसायओं का ब्यौरा ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा.
विवेक चंदेल ने बताया कि इन व्यवसायों की सीटों में प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर 16 नवंबर से 18 नवंबर तक स्पॉट राउंड करवाया जा रहा है. स्पॉट राउंड में केवल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, इसलिए जो अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं. वे अपना पंजीकरण ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कर सकते हैं. पंजीकृत अभ्यार्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल से अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट (print of application form) निकालना सुनिश्चित करें. ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल (online admission portal) पर पंजीकृत अभ्यार्थी रिक्त सीटों के लिए संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से आवेदन फार्म, शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज और फोटो पहचान पत्र सहित पहुंचना सुनिश्चित करें.