मंडी:नेहरू युवा केंद्र व मंडी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विकास खंड बालीचौकी (सिराज) के बालीचौकी स्कूल में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन (block level sports competition at Bali Chowki) हो गया. कार्यक्रम का आयोजन नीलकंठ युवा मंडल बालीचौकी (Neelkanth Youth Club Bali chowki)द्वारा किया गया.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप ठाकुर सिंह निदेशक, आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल प्रदेश ने शिरकत की. क्रार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के सदस्य और जिला कुल्लू वॉलीबॉल संघ के सचिव और संदीप कुमार प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति बालीचौकी शामिल रहे. इस कार्यक्रम में एनवाईवी सीता और पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी किशोरी लाल व नीलकंठ युवा मंडल सचिव ललित कुमार भी उपस्थित रहे.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 6 टीमों ने कबड्डी में 4, बैडमिंटन में 10 और रस्साकशी में 4 टीमों ने भाग लिया, जिसमें कबड्डी में विजेता टीम थाटा और उपविजेता लघडयाणा रही. बैडमिंटन में विजेता मितूल और उपविजेता पवन कुमार रहे. रस्साकशी में विजेता टीम नीलकंठ युवक मंडल बाली चौकी उपविजेता जलधर युवा मंडल कशल रही. वॉलीबॉल में विजेता टीम बाली चौकी और उपविजेता टीम सुधराणी रही. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित (Sports competition concludes in Bali chowki) किया.