हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बालीचौकी में खेल प्रतियोगिता का समापन, नेहरू युवा केंद्र हर वर्ष इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं का करता है आयोजन - mandi news in hindi

नेहरू युवा केंद्र व मंडी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विकास खंड बालीचौकी (सिराज) के बालीचौकी स्कूल में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (Sports competition concludes in Bali chowki) का रविवार को समापन हो गया. कार्यक्रम का आयोजन नीलकंठ युवा मंडल बालीचौकी (Neelkanth Youth Club Bali chowki) द्वारा किया गया.

Sports competition concludes in Bali chowki
बालीचौकी में खेल प्रतियोगिता का समापन

By

Published : Dec 19, 2021, 7:46 PM IST

मंडी:नेहरू युवा केंद्र व मंडी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विकास खंड बालीचौकी (सिराज) के बालीचौकी स्कूल में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन (block level sports competition at Bali Chowki) हो गया. कार्यक्रम का आयोजन नीलकंठ युवा मंडल बालीचौकी (Neelkanth Youth Club Bali chowki)द्वारा किया गया.

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप ठाकुर सिंह निदेशक, आबकारी एवं कराधान विभाग हिमाचल प्रदेश ने शिरकत की. क्रार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के सदस्य और जिला कुल्लू वॉलीबॉल संघ के सचिव और संदीप कुमार प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति बालीचौकी शामिल रहे. इस कार्यक्रम में एनवाईवी सीता और पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी किशोरी लाल व नीलकंठ युवा मंडल सचिव ललित कुमार भी उपस्थित रहे.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 6 टीमों ने कबड्डी में 4, बैडमिंटन में 10 और रस्साकशी में 4 टीमों ने भाग लिया, जिसमें कबड्डी में विजेता टीम थाटा और उपविजेता लघडयाणा रही. बैडमिंटन में विजेता मितूल और उपविजेता पवन कुमार रहे. रस्साकशी में विजेता टीम नीलकंठ युवक मंडल बाली चौकी उपविजेता जलधर युवा मंडल कशल रही. वॉलीबॉल में विजेता टीम बाली चौकी और उपविजेता टीम सुधराणी रही. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित (Sports competition concludes in Bali chowki) किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि यदि युवा इस तरह के खेलों में भाग लेते रहे तो अवश्य ही नशे जैसी लत से दूर रहेंगे. यदि युवा शारीरिक रूप से स्वस्थ है तभी वह मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे. इसीलिए हर युवा को खेलों के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए.

इस अवसर पर किशोरी लाल ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र हर (sports comeptition in Bali Chowki school) वर्ष इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है और जिसका मुख्य उद्देश्य गांव स्तर के बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालना हैं. इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा. इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नीलकंठ युवा मंडल के सचिव ललित कुमार के साथ युवा मंडल के कई सदस्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:NEET PG Counselling 2021: शिमला में सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे हड़ताल, सिर्फ ये सेवाएं रहेंगी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details