मंडीः औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी के परिसर में सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विजिलेंस की टीम ने प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया. इस मौके पर राज्य विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो मंडी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रेरित किया.
सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतिम दिन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में 'सतर्क भारत समृद्ध भारत' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के अलग-अलग ट्रेड्स के 10 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में पूनम ने पहला द्रोपदी ने दूसरा व पूजा ने तीसरा स्थान हासिल किया.
वहीं, संस्थान की प्रशिक्षणार्थी ने बताया कि 'सतर्क भारत जागरूक भारत' का कार्यक्रम उनके लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई वहीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़नी है उसके बारे में भी बहुत कुछ सीखने को मिला.