धर्मपुर/मंडी:हाईकोर्ट से मिले आदेशों के बाद संधोल का एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने वीरवार को दौरा किया. मिली जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि कुछ लोगों की ओर से जान बुझकर बिजली नहीं दी जा रही है.
इसी कड़ी में एसपी मंडी ने मौका पर पंहुचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया और लोगों के ब्यान कलमबद्ध किये. जिसके बाद इन्हें हाईकोर्ट में पेश किया जायेगा. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी व पुलिस दल भी मौका पर मौजूद रहा. वहीं, मंडी की माइनिंग अधिकारी ने पूरे खड्ड का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार की.
आपको बता दें कि धर्मपुर में अवैध खनन को लेकर किसान सभा ने मोर्चा खोल रखा है और इस मामले को कोर्ट तक पंहुचाया है. और इस पर हाइकोर्ट ने माइनिंग अधिकारी को आदेश जारी किये थे कि मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करके हाईकोर्ट को सौंपा.