मंडी:जिला की एसपी शालिनी अग्निहोत्री शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर करसोग पहुंची. इस दौरान (Shalini Agnihotri in karsog) वे उपमंडल के दूरदराज के क्षेत्र में स्थित वन विश्राम गृह महोग पहुंची. यहां उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की और युवाओं के सवालों के भी जवाब दिए. शालिनी अग्निहोत्री ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति समाज के लिए एक बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा कि बहुत से युवा जीवन में किसी भी तरह की समस्या आने पर नशे का सहारा लेते हैं. जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशे से अपना जीवन तबाह कर रहे कई बच्चों के माता-पिता अपनी परेशानी को लेकर उनके कार्यालय में पहुंचते हैं. उन्होंने कहा की नशा करने वाला एक समय बाद आपने आप से ही दुखी हो जाता हैं, ऐसे युवाओं के माता-पिता भी सुखी नहीं रह पाते हैं. जिससे नशा करने वालों को परिवार ही बर्बाद हो जाता है. ऐसे में नशा करने से किसी का भी कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा की कई बार तो देखने में आया है की बहुत ज्यादा नशे की हालत से परेशान माता-पिता खुद ही बच्चों की मौत की दुआ मांगते हैं.