धर्मपुर/मंडीःकरोना संकट के बीच प्रदेश में एसओएस की परीक्षा भी शुरू हो गई है. मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर को एसओएस का सैंटर बनाया गया है. यहां 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा हो रही है और पाठशाला में परीक्षा करवाने के लिए पूरे इंतजाम स्कूल प्रशासन की ओर से किए गए हैं.
स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि स्कूल को सेनिटाइज किया गया है और परीक्षा समाप्त होने के बाद एक बार फिर स्कूल को सेनिटाइज किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए बच्चों को परीक्षा केन्द्र भेजा जा गया.
उन्होंने कहा कि बच्चों को थर्मल स्कैनर से स्कैन करके ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के दौरान मुंह में मास्क लगाना अनिवार्य है और अगर फिर भी कोई बच्चा बगैर मास्क के आता है तो उसे पाठशाला की ओर से मास्क दिया जाएगा. वहीं, बच्चों के हाथों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.