करसोग:जिला मंडी के उपमंडल करसोग में करंट लगने से एक सैनिक की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सैनिक खूबराम (soldier khubram) परिवार के साथ छुट्टियां बिताने आया था.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे बरल में टेलीफोन एक्सचेंज(telephone exchange) के पास भारतीय सेना में तैनात 36 वर्षीय सैनिक अपने घर के पास ही निजी पार्किंग में था, इस दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आग गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.