हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Drug smuggler arrested in Mandi: SIU टीम ने दो युवकों को 94 ग्राम चिट्टे के साथ सलापड़ में किया गिरफ्तार - himachal pradesh news

मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट नाकाबंदी के लिए शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित सलापड़ में मौजूद थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने बिलासपुर की ओर से मंडी आ रही दिल्ली-मनाली (Drug smuggler arrested in Mandi) रूट की एक एचआरटीसी बस नंबर एचपी-31-बी-5121 को चेकिंग के लिए रोका गया. वहीं बस की चेकिंग के दौरान उसमें बैठे दो युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और अपने बैग को छुपाने की कोशिश करने लगे. इस पर पुलिस टीम ने उनके बैग की चेकिंग को अमल में लाते हुए उससे 94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

Drug smuggler arrested in Mandi
Drug smuggler arrested in Mandi

By

Published : Jan 1, 2022, 4:26 PM IST

सुंदरनगर: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है और लगातार युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. ताजा मामले में मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट नाकाबंदी के लिए शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित सलापड़ में मौजूद थे.

इसी दौरान पुलिस टीम ने बिलासपुर की ओर से मंडी आ रही दिल्ली-मनाली (Drug smuggler arrested in Mandi) रूट की एक एचआरटीसी बस नंबर एचपी-31-बी-5121 को चेकिंग के लिए रोका गया. वहीं, बस की चेकिंग के दौरान उसमें बैठे दो युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और अपने बैग को छुपाने की कोशिश करने लगे. इस पर पुलिस टीम ने उनके बैग की चेकिंग को अमल में लाते हुए उससे 94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

आरोपियों की शिनाख्त परमजीत शर्मा उम्र 23 वर्ष पुत्र तिलकराज निवासी धुसाड़ा तहसील अंब जिला ऊना (chitta in Salapad mandi) और हिमांशु पुत्र रोशनलाल निवासी संगाहन डाकघर जुगाहण तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है. मामले में आगामी तफ्तीश पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड़ जांच अधिकारी हेमसिंह के द्वारा अमल में लाई जा रही है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि एसआईयू टीम द्वारा सलापड़ में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 94 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आगामी तफ्तीश जारी है. उन्होंने कहा कि मामले में दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-National Women Ice Hockey Championship: काजा में आइस हॉकी प्रतियोगित में भाग लेने पहुंची तेलंगाना की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details