हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी: सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत का सामान चोरी, पुलिस होटल स्टाफ से कर रही पूछताछ - सिंगर नेहा कक्कड़

प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Bollywood singer Neha Kakkar) के पति गायक रोहनप्रीत (Singer Rohanpreet Singh) सिंह का मोबाइल फोन सहित अन्य सामान मंडी से चोरी हो (Singer Rohanpreet Singh mobile stolen)गया. रोहनप्रीत सिंह मंडी के एक बड़े होटल में अपने 3 अन्य साथियों के साथ शुक्रवार रात को ठहरे हुए थे, लेकिन सुबह उन्हें कमरे से मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी व अन्य सामान गायब मिला.

Singer Rohanpreet Singh mobile stolen
सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत का सामान चोरी

By

Published : May 14, 2022, 11:24 AM IST

Updated : May 14, 2022, 12:56 PM IST

मंडी:प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Bollywood singer Neha Kakkar)के पति गायक रोहनप्रीत (Singer Rohanpreet Singh) सिंह का मोबाइल फोन सहित अन्य सामान मंडी से चोरी हो (Singer Rohanpreet Singh mobile stolen) गया. रोहनप्रीत सिंह मंडी के एक बड़े होटल में अपने 3 अन्य साथियों के साथ शुक्रवार रात को ठहरे हुए थे, लेकिन सुबह उन्हें कमरे से मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी व अन्य सामान गायब मिला.

होटल स्टाफ से पूछताछ: जानकारी के मुताबिक रोहनप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की. कमरे को खंगालने व होटल स्टाफ से पूछताछ करने के बाद भी जब सामान का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया. वहीं, इसको लेकर होटल प्रबंधन भी अपने स्तर पर चोरी का पता लगाने का प्रयास कर रहा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान: सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी आशीष शर्मा थाना सदर के प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान होटल पहुंचे. पुलिस ने होटल के स्टाफ व वहां ठहरे लोगों के बाहर जाने पर रोक लगाकर पूछताछ की. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. बता दें कि मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की.उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर इस दिशा में काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :खालिस्तानी झंडे लगाने का मामला : दूसरे आरोपी परमजीत सिंह को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश

Last Updated : May 14, 2022, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details