मंडी:प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Bollywood singer Neha Kakkar)के पति गायक रोहनप्रीत (Singer Rohanpreet Singh) सिंह का मोबाइल फोन सहित अन्य सामान मंडी से चोरी हो (Singer Rohanpreet Singh mobile stolen) गया. रोहनप्रीत सिंह मंडी के एक बड़े होटल में अपने 3 अन्य साथियों के साथ शुक्रवार रात को ठहरे हुए थे, लेकिन सुबह उन्हें कमरे से मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी व अन्य सामान गायब मिला.
होटल स्टाफ से पूछताछ: जानकारी के मुताबिक रोहनप्रीत सिंह ने इसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की. कमरे को खंगालने व होटल स्टाफ से पूछताछ करने के बाद भी जब सामान का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया. वहीं, इसको लेकर होटल प्रबंधन भी अपने स्तर पर चोरी का पता लगाने का प्रयास कर रहा है.