करसोग: देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, इस बार कोरोना के चलते करसोग में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भी हर साल की तरह नहीं मनाया जाएगा.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को देखते हुए प्रशासन ने इस बार 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सूक्ष्म करने का निर्णय लिया है. एसडीएम करसोग की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया. स्वतंत्रता दिवस समारोह हर वर्ष की भांति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरोडादड़ के प्रांगण में होगा जिसकी अध्यक्षता एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर करेंगे.
कोरोना संकट को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी रंगारंग कार्यक्रम नहीं होगा. इस बार बिल्कुल साधारण तरीके से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा, जिसमें सलामी ली जाएगी. इसके साथ ही कार्यक्रम में परेड के लिए कुछ होमगार्ड और पुलिस जवान तैनात रहेंगे. इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए जाने के लिए पूरी सावधानी बरती जाएगी. यही नहीं समारोह में उपस्थित सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा.