करसोग: राज्य कर एवं आबकारी विभाग को एक कारोबारी के पास से बिना बिल की चांदी मिली है. जानकारी के मुताबिक देर रात बाजार में एक कारोबारी के यहां दबिश दी गई. जहां उसके पास से 21 किलो से ज्यादा बिना बिल की चांदी मिली. उसके बाद जुर्माना लगाकर (State Tax and Excise Department imposed fine) आगे की कार्रवाई अमल में लाई गई.
21 किलो चांदी पर 92 हजार जुर्माना: दबिश के समय यह डीलर बाजार में कारोबारियों को चांदी बेच रहा था,लेकिन अधिकारियों ने दबिश दे दी. उसके बाद सहायक आयुक्त ने डीलर को चांदी का बिल दिखाने को कहा, लेकिन डीलर पक्का बिल नहीं दिखा सका. इस दौरान बिना बिल की 21 किलो 200 ग्राम चांदी मिली. जिसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है.