मंडी: गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत बैला के जनैनी गांव की रहने वाली अंजलि कुमारी(22वर्ष) पिछले तीन साल से दुर्घटना के बाद से बिस्तर पर पड़ी हैं. अंजलि साल 2018 में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. क्षेत्रीय चिकित्सालय मंडी और पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार करवाने के बाद भी अंजलि के शरीर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा है.
अंजलि के पिता ढमेश्वर दत्त ने उपायुक्त मंडी से गुहार लगाई है. ढमेश्वर दत्त का कहना है कि उनकी बेटी पिछले 3 वर्षों से बिस्तर पर पड़ी है. हादसे के बाद अंजलि के शरीर का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा है, जिस वजह से उसे परेशानी हो रही है. इलाज पर भी काफी रुपये खर्च हो चुका है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की कृपा करें.
वहीं, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त मंडी ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अरिंदम चौधरी और सचिव ओपी भाटिया को उनके घर जाकर पूरे मामले की जानकारी लेने के आदेश दिए. जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया चैलचौक-मोवीसेरी मुख्यमार्ग से लगभग आठ किलोमीटर पैदल चलकर अंजलि कुमारी के घर पहुंचे. ओपी भाटिया ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों से ली. लगभग 3 वर्षों से बिस्तर पर ही अंजलि लाचारी का जीवन जी रही हैं. कमर से नीचे का एक हिस्सा बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है, जिस कारण वह बिस्तर पर है.