करसोग/मंडीःविकासखंड करसोग में महिलाओं को आर्थिक तौर पर समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल हॉट और दुकानों का निर्माण किया जाएगा. जहां पर महिलाएं अपने घरेलू उत्पादों की बिक्री कर सकेंगी. इस कड़ी में वीरवार को स्वंय सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के लिए स्थापित साप्ताहिक हिम ईरा प्रदर्शनी और सेल सेंटर का शुभारंभ किया.
इसका उद्घाटन बीडीओ करसोग भवनेश चड्डा ने किया. इसमें विकासखंड के तहत स्वंय सहायता समूहों की ओर से निर्मित वस्तुएं प्रदर्शित होंगी. साथ ही में इनकी बिक्री भी की जाएगी. हिम ईरा प्रदर्शनी और बिक्री केंद्र का आरंभ ब्लॉक स्तर पर किया गया है. नए साल में ब्लॉक के ऐसे धार्मिक और व्यवसायिक स्थलों जहां पर लोगों को अधिक आवाजाही रहती है और बिक्री की भी अधिक संभावना है.
वहां भी ब्लॉक और मनरेगा स्कीम में पंचायतों के माध्यम से रूरल हॉट व दुकानों का निर्माण किया जाएगा. बशर्त है कि इसके लिए लोगों की तरफ से इसके लिए स्वेच्छा से जमीन उपलब्ध करवाई जाए. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने व ग्रामीणों को संगठित कर उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका है.