सरकाघाट:जिला मंडी में सरकाघाट मुख्य बाजार में स्थित शिव मंदिर और आसपास के दुकानदारों को बदबू का सामना करना पड़ा रहा है. शिव मंदिर में आने वाले श्रद्धालु और इन दुकानों में आने वाले ग्राहकों को रोजाना इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है.
सरकाघाट मुख्य बाजार में संयुक्त कार्यालय भवन के शौचालयों की गंदगी सही तरीके से सेनेटरी फिटिंग नहीं होने के चलते लीक हो रही है. इसके चलते दुकानदारों को बदबू से परेशान होना पड़ता है. प्राचीन शिव मंदिर के गेट के पास और संयुक्त कार्यलय भवन के नजदीक जहां श्रद्धालु मंदिर को दिन भर चले रहते हैं. वहीं, मंदिर के गेट के साथ लगते संयुक्त कार्यलय परिसर में बाहर की तरफ बनी आधा दर्जन दुकानों में इस बदबू में दुकानदारों का बैठना मुश्किल हो जाता है.
लोगों को यहां से गुजरने में भी मुश्किल होती है. गंदगी खुले में बहने से इलाके में चारों ओर बदबू फैली हुई है. यही नहीं भवन के अंदर बने शौचालयों में लीक होने से दुकानों में सीलन आ गई है, जिसकी वजह से दुकानों का कीमती सामान खराब हो रहा है.