मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल की दूसरा खाबू पंचायत के दुर्गापुर गांव निवासी धर्मचंद ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. दरअसल धर्मचंद को एक महिला का मंंगलसूत्र दुकान के बाहर मिला था, लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि मंंगलसूत्र किसका है. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक संदेश वीडियो के जरिए डाला और मंगलसूत्र की जानकारी दी.
बता दें कि इलाके के लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर किया और ये संदेश उस महिला तक पहुंच गया, जिसका मंगलसूत्र दुर्गापुर बाजार में गुम हो गया था. सूचना मिलने के बाद सदोह गांव निवासी उर्मिला देवी आज दुर्गापुर स्थित धर्मचंद की दुकान पर पहुंची और मंगलसूत्र की सही पहचान बताकर अपना खोया हुआ समान वापस लिया.
वहीं, धर्मचंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से महिला तक संदेश पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया है. साथ ही मंगलसूत्र की मालकिन उर्मिला देवी और पंचायत प्रधान नीलम शर्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने के लिए धर्मचंद का आभार जताया है.