हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिव के रंग में डूबी 'छोटी काशी', धूमधाम से निकली शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी शोभायात्रा - अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी पारंपरिक शोभायात्रा मंगलवार को धूमधाम से निकाली गई. दूसरी शोभायात्रा में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. शोभायात्रा शहर भर का चक्कर काटती हुई पड्डल मैदान में जाकर संपन्न हुई. इसमें जिला भर से आए दर्जनों देवी-देवताओं ने भाग लिया.

mandi Shivratri festival procession  मंडी शिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा
mandi Shivratri festival procession मंडी शिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा

By

Published : Feb 25, 2020, 8:23 PM IST

मंडीःछोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी पारंपरिक शोभायात्रा मंगलवार को धूमधाम से निकाली गई. दूसरी शोभायात्रा में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. सर्वप्रथम उन्हें पगड़ी बांधी गई और इसके उपरांत उन्होंने राज माधव राय मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की.

इसके बाद भव्य शोभायात्रा शुरू हुई जो शहर भर का चक्कर काटती हुई पड्डल मैदान में जाकर संपन्न हुई. इस शोभायात्रा में जिला भर से आए दर्जनों देवी-देवताओं ने भाग लिया. वहीं, देवी-देवताओं के साथ आए देवलु पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धूनों पर जमकर झूमे और महोत्सव का पूरा आनंद उठाया.

शोभयात्रा में उमड़ा जनसैलाब.

स्थानीय और बाहर से आए लोगों में भी शोभायात्रा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला और सभी ने इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी को महोत्सव की बधाई दी. उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के आशीवार्द से आज मंडी जिला को पूरे प्रदेश में बड़ा मान-सम्मान मिला है.

लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जल शक्ति मंत्री.

महेंद्र ठाकुर ने देवी-देवताओं से यह मान-सम्मान बरकरार रखने की प्रार्थना भी की. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के दो सालों के कार्यकाल में विकास के अथाह काम हुए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में विकास के रथ को आगे बढ़ा रहे हैं. प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार से बड़ी-बड़ी योजनाओं को स्वीकृति दिलाई है जिससे हिमाचल के विकास को नए पंख लग रहे हैं.

वीडियो.

ये भी पढ़े-SPECIAL:जानिए वरिष्ठता के बावजूद बूढ़ा बिंगल देवता जलेब में क्यों नहीं करते शिरकत

ये भी पढ़े-अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव : सदियों से जंजीरों में जकड़ी हुई हैं सराज की ये देवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details