करसोग:जिला मंडी के करसोग में शिवा महिला मंडल देहरी स्वच्छता की अलख जगा रहा है. मंगलवार को भी होली के दूसरे दिन सभी महिलाओं ने क्षेत्र के तहत पड़ने वाली बावड़ियों को साफ किया. साथ ही महिलाओं ने मिलकर पेयजल स्त्रोतों के आसपास भी सफाई की.
इसके साथ ही साफ की गई सभी बावड़ियों में ब्लीचिंग पाऊडर भी डाला गया, जिससे क्षेत्र में लोगों को दूषित पानी से होने वाले जलजनित रोगों से बचाया जा सके. शिवा महिला मंडल देहरी समय-समय पर कई तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है. इसके अलावा महिलाएं पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य करती हैं.
पिछले साल शिवा महिला मंडल देहरी की सदस्यों ने करवाचौथ को क्षेत्र में पौधे रोप कर धरती मां का श्रृंगार भी किया था. इन पौधों की देखभाल भी महिलाएं ही कर रही है. क्षेत्र में बेटी के जन्म पर भी महिलाएं घरों में जाकर बधाई गीत गाती हैं. इस दौरान तरह-तरह के उपहार देकर बेटी के जन्म पर उत्साह मनाया जाता है.