करसोग: मंडी जिले के करसोग उपमंडल में स्थित शिकारी माता के दर्शन को गए एक युवक की जान बचाने के लिए पुलिस मसीहा बनकर सामने आई है. सोमवार को उपमंडल से एक युवक माता के दर्शन करने के को अकेले ही बखरोट से होकर शिकारी मंदिर के लिए पैदल ही निकल गया, लेकिन रास्ता भटकने की वजह से युवक रायगढ़ पहुंच गया. इस दौरान जब वह आगे बढ़ा तो मंदिर से करीब 400 मीटर पहले भारी बर्फ जमी होने की वजह से मंदिर तक नही पहुंच पाया. ऐसे में बर्फ के बीच फंसता देख (youth trapped in heavy snowfall) युवक ने आपात काल सेवा के 112 नंबर पर संपर्क कर सूचना दी.
जिस पर जंजैहली पुलिस ने तुरंत प्रभाव से हेड कॉस्टेबल तरुण कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय रेस्क्यू टीम (mandi police team rescue) घटना स्थल के लिए रवाना हो गई, लेकिन रायगढ़ तक गाड़ी में पहुंचने के बाद रेस्क्यू टीम को भारी बर्फ होने की वजह से पैदल ही घटना स्थल तक पहुंचना पड़ा. ऐसे में पैदल सफर तय करने के बाद रात 2 बजे युवक को बर्फ से सुरक्षित बाहर निकाला गया.