करसोग: हिमाचल के मंडी जिले के करसोग में परिवहन निगम की लापरवाही सरकार के मिशन रिपीट के दावे पर भारी पड़ सकती है. यहां करसोग डिपो के तहत वाया शेवग बस पिछले करीब 19 महीने से बंद (Shevag bus service in Karsog ) है. इस रूट पर लगातार पांच साल तक बस भेजने के बाद फरवरी 2021 में अचानक सेवा बंद कर दी. ऐसे में परिवहन निगम की इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है.
बता दें सरकार के आदेशों के बाद परिवहन निगम (hrtc bus service in mandi) ने करसोग से परलोग जाने वाली बस सेवा को वाया शेवग होकर भेजने के निर्देश जारी किए थे. चार साल चलाने के बाद इस रूट से करसोग-परसोग बस को हटाकर इसकी जगह रौड़ीधार बस को वाया शेवग होकर भेजने के आदेश जारी किए गए, लेकिन करीब डेढ़ साल से रौड़ीधार बस को भी शेवग से हटाकर अब वाया जस्सल होकर भेजा जा रहा है. ऐसे फरवरी 2021 से शेवग सहित शरन, चसी व दलोट गांव की जनता काफी परेशान है. स्थानीय जनता इस मामले को कई बार परिवहन निगम के ध्यान में ला चुकी है, लेकिन लोगों की समस्या का अभी तक कोई समाधान हुआ है.