हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में सड़क हादसे में बिहार के 7 श्रमिकों की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दुख - मंडी में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

मंडी जिला में भीषण सड़क हादसे में बिहार के सात श्रमिकों की मौत हो गई है. चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंडी के समीप पुल घराट के पास एक पिकअप के नदी में गिर जाने से 7 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई है, जो बल्ह के किसी टेंट हाउस ठेकेदार का वर्कर बताया जा रहा है.

मंडी में सड़क हादसा
मंडी में सड़क हादसा

By

Published : Nov 16, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 12:35 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंडी के समीप पुल घराट के पास एक पिकअप के नदी में गिर जाने से 7 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई है, जो बल्ह के किसी टेंट हाउस ठेकेदार का वर्कर बताया जा रहा है. दुर्घटना तड़के 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. हादसे में पिकअप चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.

वीडियो

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. इस घटना पर पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया है. ट्वीट कर लिखा, ''हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है. सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

जानकारी के अनुसार जिला मंडी के पुल घराट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी, जिससे गाड़ी में बैठे सात लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले सभी लोग बिहार से आए मजदूर बताए जा रहे हैं. जिनकी पहचान की जा रही है. सूचना मिलते ही सदर थाने के एस.एच.ओ विनोद कुमार ठाकुर पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में गिरी गाड़ी से शव को बाहर निकाला.

घायल चालक को अस्पताल भर्ती करवा दिया है. जिसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी मजदूर देर रात यहां पहुंचे थे और बस स्टैंड पर सभी को लेने के लिए ठेकेदार ने गाड़ी भिजवाई थी. सभी शवों को जोनल अस्पताल के शव गृह में रखा गया है और उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है. घायल चालक की पहचान विपिन, पुत्र सरवन कुमार निवासी काली जन, डाकखाना लीली तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है.

आशीष शर्मा, एसपी मंडी

एसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. एसपी आशीष शर्मा ने कहा कि दुर्घटना प्रथम दृष्टया में चालक की लापरवाही से सामने आ रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी आशीष शर्मा ने बताया कि तीन मृतकों की फिलहाल पहचान हुई है, उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके आने पर ही शवों को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

मृतकों की सूची

1. मोहम्मद इमरान, सुपुत्र गुलाम हुसैन, जिला कटिहार, बिहार, उम्र 27 वर्ष.

2. मोहम्मद साजिद, सुपुत्र मोहम्मद नैयर आलम, सालमारी, जिला कटिहार, उम्र 16 वर्ष.

3. मोहम्मद फैजान रजा, सुपुत्र मोहम्मद नजीर आलम, सलमारी, जिला कटिहार, बिहार, उम्र 16 वर्ष.

Last Updated : Nov 16, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details