हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेवा आश्रय संगठन ने पाली में किया पौधारोपण, लोगों से की ये अपील

वृक्षारोपण के पहले चरण में द्रंग में सेवा आश्रय संगठन के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष लोकेश ठाकुर की अगुवाई में क्षेत्र में डेढ़ सौ के करीब पौधे लगाए. वहीं, संगठन के ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भी पौधारोपण किया.

Seva Ashram sangathan organised Tree Plantation in Pali
पाली में वृक्षारोपण

By

Published : Aug 3, 2020, 1:21 PM IST

मंडी:जिला के द्रंग में सेवा आश्रय संगठन की ओर से पाली ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया. वृक्षारोपण के पहले चरण में संगठन के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष लोकेश ठाकुर की अगुवाई में क्षेत्र में डेढ़ सौ के करीब पौधे लगाए.

वहीं, संगठन के ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भी पौधारोपण किया. वृक्षारोपण अभियान के बाद संगठन की ओर से जोगिंदर नगर में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा. वहीं, क्षेत्र के समाजसेवी पवन भारती ने भी दाडू का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मौके पर सेवा आश्रम संगठन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के माणा, पिपली, पाली, द्रंग, सेरिधार, मलोग में दाडू, देवदार, बान सहित, आम व अमरूद के पौधे रोपे गए.

सेवा आश्रम संगठन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने कहा कि सेवा आश्रय संगठन के कार्यकर्ता हर साल जिला के अनेक क्षेत्रों में वन महोत्सव के अवसर पर पौधा रोपण करते हैं. उन्होंने इस मौके पर लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की ताकि पर्यावरण हरा-भरा रहे.

उन्होंने कहा कि सेवा आश्रय संगठन के ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की सहायता भी की जा रही है. लोकेश ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में संगठन जोगिंदर नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है.

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में 71 वां वन महोत्सव मनाया जा रहा है. वन महोत्सव में जहां राजनीतिक पार्टियों के ओर से लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है. वहीं, सामाजिक संगठन भी वन महोत्सव में भरपूर योगदान दे रहे हैं. इस अवसर पर महासचिव कुलदीप सिंह, प्रेस सचिव ललित ठाकुर, वित्त सचिव कर्म सिंह, भारत भूषण, मनीष ठाकुर, राम प्रकाश मढोतरा, मातवर, घनश्याम, अनु ठाकुर आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःदिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया प्रधानमंत्री, बाद में मांगी माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details