हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BAL SCHOOL MANDI: देखा-देखी में अपना जीवन बर्बाद न करे कोई भी विद्यार्थी: एएसपी मंडी - Seminar organized in bal School Mandi

विद्यार्थियों को नशा न करने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए वीरवार को मंडी में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मंडी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा (Seminar organized in bal School Mandi) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नशे से जितना दूर रह सकें उतना दूर रहें. क्योंकि नशा नशा करने वालों के साथ-साथ घर, समाज और देश के लिए बहुत घातक है जिसके चलते व्यक्ति शारीरिक व मानसिक तौर पर विकार से ग्रसित हो जाता है.

Seminar organized in bal School of Mandi
फोटो.

By

Published : Dec 30, 2021, 2:55 PM IST

मंडी: विद्यार्थियों को नशा न करने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए वीरवार को मंडी में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का आयोजन मंडी शहर के स्कूल बाजार स्थित बाल स्कूल में स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट संस्था द्वारा किया गया. जिसमें बाल स्कूल मंडी के सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया.

इस कार्यक्रम में मंडी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा (ASP Ashish Sharma in bal school mandi) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट द्वारा (Seminar organized in bal School Mandi) मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नशे से जितना दूर रह सकें उतना दूर रहें. क्योंकि नशा नशा करने वालों के साथ-साथ घर, समाज और देश के लिए बहुत घातक है जिसके चलते व्यक्ति शारीरिक व मानसिक तौर पर विकार से ग्रसित हो जाता है.

उन्होंने स्कूली बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में किसी और साथी की देखा देखी में नशे का सेवन न करें. उन्होंने कहा कि बचपन के दिन बहुत अच्छे होते हैं तो इस समय को पढ़ाई, खेलकूद और अन्य प्रकार की सकारात्मक गतिविधियों में लगाएं ताकि बच्चों का एक सुनहरा और स्वस्थ भविष्य बन सके. इसके साथ ही उन्होंने नशा करने वालों की जानकारी देने और ऐसे बच्चों और युवाओं को नशे से बचाने को लेकर कार्य करने का आग्रह भी किया. इस मौके पर योगराज डोगरा, बाल स्कूल मंडी की प्रिंसिपल जयश्री कपूर व अन्य गणमान्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-Year Ender 2021: अटल टनल रोहतांग ने बढ़ाई हिमाचल की शान, इस साल पर्यटकों की पसंद बने पत्थर-लकड़ी के घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details