मंडी:समाज में महिलाओं व बेटियों के साथ बढ़ रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के प्रयास केंद्र व राज्य सरकारें कर रही हैं. इस दिशा में समाज की कई धार्मिक, सामाजिक व अन्य संस्थाएं भी अपना सहयोग दे रही हैं. इसी कड़ी में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताने के लिए मंडी महिला आईटीआई में 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने किया.
इस कार्यशाला का आयोजन हिमाचल वुमेन डिफेंस वेलफेयर ऐसोसिएशन कर रहा है, इस कार्यक्रम के दौरान मंडी आईटीआई में छात्राओं को पूर्व एनएसजी कमांडो व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बॉडीगार्ड रहे मुकेश आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे.
इस मौके पर एसपी मंडी ने आयोजकों के प्रयास की सराहना की. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मविश्वास आता है. एसपी ने छात्राओं को आने वाले समय में शिक्षित होने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के आत्मनिर्भर होने पर उनके साथ होने वाली हिंसा की घटनाओं में कमी लाई जा सकती है. इस दौरान सरकार व पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी आईटीआई मंडी की छात्राओं के साथ साझा की गई.