मंडीः प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में जिला में कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी अब जिला में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हुई है. इससे पहले भी मंडी जिला के एक युवक की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं, जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 11 हो गई है, जिसमें से एक स्वस्थ होकर घर लौट गया है.
वहीं, बुजुर्ग महिला रत्ती निवासी नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में उपचाराधीन थी. उक्त महिला में बीते 20 मई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
यह महिला किडनी की बीमारी के चलते पहले से उपचाराधीन थी, जिसको सोमवार दोपहर को तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन दोपहर बाद उसकी मौत हो गई. वहीं, मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.