मंडी/सराज:जिला मंडी के सराज घाटी में सर्दी का आगाज हो गया है. बुधवार को मंडी जिले की सबसे बड़ी शक्ति पीठ माता शिकारी धार्मिक स्थल में सीजन का पहला हिमपात हुआ (Snowfall in Shikari Devi Temple) है. सीजन की पहली बर्फबारी होने से घाटी के लोगों व पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. उपमंडल थुनाग के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार सुबह सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.
मंगलवार सुबह से ही समूचे सराज में बारिश का दौर लगातार जारी था. बारिश का दौर बुधवार तक जारी रहा. घाटी में लगातार बारिश के कारण पारे में भारी गिरावट देखने को मिली. अत्यधिक ठंड से माता शिकारी व सराज की ऊपरी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई और निचले क्षेत्रों में बारिश जारी रही. समूचे सराज घाटी में बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी से थुनाग उपमंडल समेत मंडी जिला ठंड की चपेट में आ गया (Seasons first snowfall in Seraj) है.
उपमंडल अधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने शिकारी माता मंदिर में सीजन की पहली बर्फबारी होने की पुष्टि की (Snowfall in Mandi ) है. उन्होंने लोगों और पर्यटकों से आग्रह किया है कि मौसम के खराब होने पर शिकारी माता मंदिर और उंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति 15 नवंबर के आसपास माता शिकारी के कपाट बंद कर दिया जाएंगे.