हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घर बैठे पाएं विभिन्न कार्यों से जुड़ी अनुमतियां, एसडीएम ने जारी किए मोबाइल नंबर नंबर व ई-मेल - SDM mandi

मंडी में घर बैठे ही व्हाट्सएप-ईमेल से कर्फ्यू में विभिन्न कार्यों से जुड़ी अनुमतियां प्राप्त कर सकते हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम के मोबाइल नंबर व ईमेल पते लोगों से साझा किए हैं.

sdm mandi permission
एसडीएम ने मोबाइल नंबर व ईमेल किए जारी

By

Published : Apr 21, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 4:10 PM IST

मंडी :मंडी जिला में लोग घर बैठे ही व्हाट्सएप-ईमेल से कर्फ्यू में विभिन्न कार्यों से जुड़ी अनुमतियां प्राप्त कर सकते हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम के मोबाइल नंबर व ईमेल पते लोगों से साझा किए हैं.

इस बारे जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने कहा कि प्रशासन सुनिश्चित बना रहा है कि लोगों को कर्फ्यू में विभिन्न कार्यों को लेकर दी रियायतों को मद्देनजर उन्हें इनसे जुड़ी अनुमतियों के लिए कार्यालयों में न आना पड़े.

इसलिए एक सरल प्रक्रिया अपनाई गई है, जिसमें घर बैठे ही सभी अनुमतियां मिलेंगी. श्रवण मांटा ने कहा कि अनुमति को लेकर हिंदी में एक प्रारूप भी लोगों से साझा किया गया है, जिसे भर कर वे संबंधित एडीएम को व्हाट्सएप-ईमेल कर सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

उन्हें अनुमति भी उसी माध्यम से प्राप्त हो जाएगी, जिससे वे आवेदन भेजेंगे. इसके अलावा उनके फोन नंबर भी लोगों से साझा किए गए हैं. ताकि कोई दिक्कत होने पर वे सीधे एसडीएम से बात कर सकें. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के काम को लेकर स्वीकृतियों के लिए भी संबंधित विभागों के जिला के प्रमुख अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

निजी निर्माण कार्य संबंधी अनुमति के लिए संबंधित एसडीएम से इन पर करें संपर्क-
लोग निजी निर्माण कार्य संबंधी अनुमति के लिए संबंधित एसडीएम से संपर्क कर सकते हैं. वे एसडीएम धर्मपुर के मोबाइल नंबर 8091055548, एसडीएम गोहर का मोबाइल नंबर 9816301571, एसडीएम पधर का मोबाइल नंबर 9418030373, एसडीएम सदर का मोबाइल नंबर 7018030861, एसडीएम करसोग का मोबाइल नंबर 9817039278 और 9816240225, एसडीएम जोगिंद्रनगर का मोबाइल नंबर 7876224450, एसडीएम सुंदरनगर का मोबाइल नंबर 7018257960, एसडीएम बल्ह का मोबाइल नंबर 9882220800, एसडीएम थुनाग का मोबाइल नंबर 9418061012 और 7018968242 और एसडीएम सरकाघाट के मोबाइल नंबर 8629880797 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उद्योगों से जुड़ी अनुमति के लिए महाप्रबंधक उद्योग के मोबाइल नंबर 9816033805 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच जल्द सामान्य होने वाले हैं हिमाचल के हालात, उद्योग मंत्री ने ETV भारत से की खास बातचीत

Last Updated : Apr 22, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details