हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सैन्थल में अनाथ हुए 4 बच्चों का सारा खर्च अब सरकार करेगी वहन - फोस्टर केयर स्कीम

जिला मंडी के जोगिंदर नगर की सैन्थल पड़ैण पंचायत के पड़ैण गांव में बिमारी से अपने माता-पिता को खोने के कारण अनाथ हुए चार बच्चों से गुरुवार को एसडीएम डॉ. विशाल शर्मा ने मुलाकात की और बच्चों का हाल-चाल (SDM Jogindernagar met 4 orphan children) जाना. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ बच्चों को दिलवाने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं, एसडीएम ने बजुर्ग दादा-दादी का ढांढस भी (4 orphan children of Jogindernagar) बंधाया.

4 children of Jogindernagar orphans
सैन्थल में अनाथ हुए 4 बच्चे एसडीएम विशाल शर्मा

By

Published : Mar 10, 2022, 3:37 PM IST

मंडी:जिला मंडी के जोगिंदर नगर की सैन्थल पड़ैण पंचायत के पड़ैण गांव में बीमारी से अपने माता-पिता को खोने के कारण अनाथ हुए चार बच्चों से गुरुवार को एसडीएम डॉ. विशाल शर्मा ने मुलाकात की और बच्चों का हाल-चाल (SDM Jogindernagar met 4 orphan children) जाना. इस दौरान उन्हें रेडक्रॉस की और से 10 हजार रुपये की मदद मुहैया करवाई.

उन्होंने सीडीपीओ चौंतड़ा को आदेश दिए कि सरकार की असहाय मातृ योजना के तहत प्रति वर्ष मिलने वाले 6-6 हजार राशी के सभी औपचारिकताएं पूरी करके इस योजना का लाभ पीड़ित परिवार को मुहैया करवाया (4 orphan children of Jogindernagar) जाए. बीपीएल परिवार के सदस्य की मृत्यु उपरांत मिलने वाली 20 हजार रू की राशी का भी शीघ्र भुगतान करने के आदेश जारी किए.

सैन्थल में अनाथ हुए 4 बच्चों से मिले.

एसडीएम विशाल शर्मा ने कहा कि फोस्टर केयर स्कीम के तहत प्रति माह बच्चों को मिलने वाली योजना का भी लाभ देने के आदेश विभाग को जारी किए. इस दौरान एसडीएम ने बजुर्ग दादा-दादी का ढांढस बंधाया और कहा कि प्रशासन व सरकार पीड़ित परिवार की दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश सरकार ने केंद्र से आपदा से नुकसान में एसडीआरएफ के तहत राहत बढ़ाने की मांग- महेंद्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details