करसोग/मंडी: करसोग उपमंडल के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला कांडा (Government Primary School Kanda) में छात्रों को जबरदस्ती स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट थमाए जाने के मामले को लेकर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है. यहां मंगलवार को एसडीएम सन्नी शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण (SDM inspected Government Primary School Kanda ) किया. इस दौरान रिकॉर्ड खंगाले जाने पर कुछ अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसकी अब जांच की जाएगी. यही नहीं मामले को लेकर संबंधित अध्यापक से भी जवाब मांगा जाएगा. अगर जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं.
बता दें कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला कांडा में अध्यापक बिना अभिभावकों की सहमति से ही छात्रों को स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट थमा दिए हैं. यही नही स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के लिए बच्चों की एडमिशन भी नहीं ली जा रही है. जो अभिभावक बच्चों की एडमिशन के लिए स्कूल आ रहे थे, उन्हें एडमिशन किए बिना ही वापस भेजा गया. इसमें स्कूल प्रबंधन समिति की भी कोई सहमति नहीं ली गई. ऐसे में अभिवावकों ने बैठक कर मामले की शिकायत एसडीएम से की थी.