हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी जेल विभाग की पहल, महिला कैदियों के उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल का शुभारंभ - ETV Bharat Himachal Pradesh

प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के लिए जेल विभाग ने अनूठी पहल की है. जेल विभाग द्वारा कैदियों को जेलों में विभिन्न प्रकार के हैंडमेड उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया और उसके बाद तैयार उत्पादों को बाजार में आम जनता के लिए हिमकारा स्टोर (Mandi Himkara Store)के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा. बुधवार को विभिन्न उत्पादों की बिक्री (Women prisoners made warm clothes) के लिए मंडी शहर के सेरी मंच के समीप एक स्टॉल का शुभारंभ(Clothing stall at Seri Manch) एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने किया.

women prisoners lodged in Mandi Jail
मंडी जेल विभाग की पहल

By

Published : Jan 12, 2022, 5:22 PM IST

मंडी:प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के लिए जेल विभाग ने अनूठी पहल की है. जेल विभाग द्वारा कैदियों को जेलों में विभिन्न प्रकार के हैंडमेड उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया और उसके बाद तैयार उत्पादों को बाजार में आम जनता के लिए हिमकारा स्टोर (Mandi Himkara Store)के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा. बुधवार को विभिन्न उत्पादों की बिक्री (Women prisoners made warm clothes) के लिए मंडी शहर के सेरी मंच के समीप एक स्टॉल का शुभारंभ(Clothing stall at Seri Manch) एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने किया.



स्टॉल में मंडी जेल में विभिन्न मामलों में अंडर ट्रायल महिला कैदियों द्वारा गर्म ऊनी वस्त्रों सहित अन्य कैदियों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शनी और बिक्री के लिए रखा गया. यह स्टॉल तीन दिनों तक रहेगी. हिमकारा प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम रितिका जिंदल ने बताया कि यह एक प्रकार का पहला और अनूठा प्रयास किया गया. जिसमें मंडी जिले की जेल में बंद कैदियों के द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री की जा रही. उन्होंने बताया कि जेलों में बंद कैदियों के जीवन सुधार कार्यक्रम के तहत यह प्रयास किया गया .जिसमें जिले से 200 करीब कैदियों द्वारा सामूहिक रूप से तैयार उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराया गया है.

वीडियो
उन्होंने बताया कि नाहन और बिलासपुर जेल के कैदियों द्वारा तैयार उत्पादों को भी इस प्रदर्शनी में शामिल किया गया.उन्होंने बताया कि मंडी जेल में 15 के करीब महिला कैदी ऊनी वस्त्र तैयार करने के साथ ही अन्य महिला कैदियों को प्रशिक्षण भी दे रही. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके सार्थक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें :बिलासपुर में एसआईयू टीम की बड़ी कार्रवाई, दुकान से नशीली गोलियां और सरकारी सीमेंट बरामद


ABOUT THE AUTHOR

...view details