हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर पंचायत समिति हाल में 54 पंचायत प्रधानों को SDM ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ - एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने नवनिर्वाचित प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. धर्मपुर पंचायत समिति हाल में 54 पंचायत प्रधानों ने शपथ ली. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि प्रधान का पद एक ऐसा पद होता है जो सरकार की योजनाओं को सीधे गरीब लोगों तक पंहुचा सकता है.

धर्मपुर पंचायत समिति
धर्मपुर पंचायत समिति

By

Published : Apr 10, 2021, 6:36 AM IST

धर्मपुर/मंडी:धर्मपुर ब्लॉक में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों के बाद शुक्रवार को एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने नवनिर्वाचित प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने सभी पंचायतों के प्रधानों को कहा कि वह अपने पद का प्रयोग गरीब की मदद के लिए करें और जो भी आपके पास काम करवाने के लिए आए उसका कामएक बार में पूरा करें.

54 पंचायत प्रधानों ने पद व गोपनियता की ली शपथ

इस दौरान धर्मपुर पंचायत समिति हाल में 54 पंचायत प्रधानों को एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

सरकार योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए

उन्होंने कहा कि प्रधान का पद एक ऐसा पद होता है जो सरकार की योजनाओं को सीधे गरीब लोगों तक पंहुचा सकता है. सरकार कोई भी योजना शुरू करती हैं तो सीधे पंचायतों में पंहुचती है. पंचायत प्रधान का इसमें बहुत रोल रहता है कि वह उन योजनाओं को धरातल तक पंहुचाये.

पद का दुरूपयोग न करें

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ सबको मिले इसके लिए प्रधानों व पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहता है और इसमें प्रधानों को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पद व गोपनीयता की शपथ सम्मान रखें और अपने पद का दुरूपयोग न करें.

कोरोना महामारी के प्रति करें जागरूक

उन्होंने समस्त प्रधानों को कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है. साथ ही कोई कोरोना पॉजीटिव आया व्यक्ति इसकी उल्लघंना न करें इसके लिए प्रधान अपनी जिम्मेदारी सुवनिश्चित करें.

ये भी पढ़ेंःबढ़ रहे कोरोना केस: शुक्रवार को 662 नए मामले...7 संक्रमितों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details