धर्मपुर/मंडी:धर्मपुर ब्लॉक में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों के बाद शुक्रवार को एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने नवनिर्वाचित प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने सभी पंचायतों के प्रधानों को कहा कि वह अपने पद का प्रयोग गरीब की मदद के लिए करें और जो भी आपके पास काम करवाने के लिए आए उसका कामएक बार में पूरा करें.
54 पंचायत प्रधानों ने पद व गोपनियता की ली शपथ
इस दौरान धर्मपुर पंचायत समिति हाल में 54 पंचायत प्रधानों को एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
सरकार योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए
उन्होंने कहा कि प्रधान का पद एक ऐसा पद होता है जो सरकार की योजनाओं को सीधे गरीब लोगों तक पंहुचा सकता है. सरकार कोई भी योजना शुरू करती हैं तो सीधे पंचायतों में पंहुचती है. पंचायत प्रधान का इसमें बहुत रोल रहता है कि वह उन योजनाओं को धरातल तक पंहुचाये.