हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना मामले आने पर बनाए यहां गए कंटेनमेंट व बफर जोन, चलेगा एक्टिव फाइंडिंग केस अभियान - containment zone in sundernagar i

सुंदरनगर में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने एहतियात के लिए वार्ड-11 के पुराना बाजार के स्वाड़ मोहल्ला और वार्ड-13 की एचपीएसईबी कॉलोनी में कंटेनमेंट व बफर जोन बना दिए हैं.

containment zone in sundernagar i
containment zone in sundernagar i

By

Published : Aug 4, 2020, 9:20 PM IST

सुंदरनगर/मंडीःशहर सुंदरनगर में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने एहतियात के लिए वार्ड-11 के पुराना बाजार के स्वाड़ मोहल्ला और वार्ड-13 की एचपीएसईबी कॉलोनी में कंटेनमेंट व बफर जोन बना दिए है तारि महामारी को फैलने से रोका जा सके.

इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि वार्ड-11 में स्वाड़ मोहल्ला को कंटेनमंट जोन और बाकि पुराना बाजार वार्ड को बफर जोन बनाया गया है. इसके अलावा वार्ड-13 पूर्वी कालोनी में एचपीएसईबीएल कॉलोनी में फ्लैट नंबर 19 से 24 तक को कंटेनमेंट और बाकि एचपीएसईबीएल कॉलोनी को बफर जोन बनाया गया है.

उन्होंने बताया कंटोनमेंट व बफर जोन बनाए गए क्षेत्रों में स्वास्थय विभाग की टीम एक्टिव फाइंडिंग केस की पहचान करने के लिए अभियान चलाएगी. वहीं, क्षेत्र को सेनिटाइज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. कंटेनमेंट जोन में पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कर दी गई है.

वहीं, जिला मंडी में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आने के बाद कुल 220 केस हुए हैं. इनमें से 157 एक्टिव केस हैं और 60 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि तीन लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.

अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 2847 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1138 एक्टिव केस हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1669 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 26 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.

ये भी पढ़ें-विधायक का उद्घाटन पट्टिका में नाम नहीं, किन्नौर में कांग्रेस ने रैली निकालकर किया विरोध

ये भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज नेरचौक का कोविड लैब कर्मी निकला पॉजिटिव, अटके 500 सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details