सुंदरनगर/मंडीःशहर सुंदरनगर में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने एहतियात के लिए वार्ड-11 के पुराना बाजार के स्वाड़ मोहल्ला और वार्ड-13 की एचपीएसईबी कॉलोनी में कंटेनमेंट व बफर जोन बना दिए है तारि महामारी को फैलने से रोका जा सके.
इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि वार्ड-11 में स्वाड़ मोहल्ला को कंटेनमंट जोन और बाकि पुराना बाजार वार्ड को बफर जोन बनाया गया है. इसके अलावा वार्ड-13 पूर्वी कालोनी में एचपीएसईबीएल कॉलोनी में फ्लैट नंबर 19 से 24 तक को कंटेनमेंट और बाकि एचपीएसईबीएल कॉलोनी को बफर जोन बनाया गया है.
उन्होंने बताया कंटोनमेंट व बफर जोन बनाए गए क्षेत्रों में स्वास्थय विभाग की टीम एक्टिव फाइंडिंग केस की पहचान करने के लिए अभियान चलाएगी. वहीं, क्षेत्र को सेनिटाइज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. कंटेनमेंट जोन में पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से तैनात कर दी गई है.