मंडी:एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे बस चलाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के बारे में जब हमने एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी से बात की तो उन्होंने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पिछले कल यानी दिनांक 18 जुलाई को कंसा मैदान में ड्राइविंग टेस्ट के लिए ट्रायल रखा गया था. ट्रायल देने आए बहुत से लोग घबराहट के कारण सही ढंग से ट्रायल नहीं दे पा रहे थे तो ऐसे में लोगों की घबराहट जानने के लिए मैं खुद ही बस की ड्राइविंग सीट पर बैठ गई और बस चलाने लग गई.
एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि इससे पहले कभी बस नहीं चलाई थी और यह पहला मौका था, लेकिन बस चलाने में मुझे कोई घबराहट नहीं हुई, क्योंकि इसका भी सारा सिस्टम छोटी गाड़ियों जैसा ही होता है. लोगों की घबराहट को जानने और उसे दूर करने के लिए ही मैंने बस का स्टेयरिंग थामा था. इसके बाद बहुत से लोगों से ने सही ढंग से ट्रायल दिया.