करसोग:उपमंडल करसोग थाना के तहत पलम को लेकर चाचा ससुर और बहू के बीच कहासुनी होने का मामला सामने आया है. जो बाद में मारपीट तक पहुंच गया. इस बारे में थाना करसोग में मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत खील (धरर्मोड) में पलम तोड़ने पर चाचा ससुर और एक महिला के बीच पहले तो कहा सुनी हुई. जिस पर चाचा ससुर और बहू के बीच खूब हाथापाई हुई. जिसकी वीडियो साथ लगते घर की एक महिला ने बना ली. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
Incident of assault in Karsog: पलम तोड़ने को लेकर चाचा ससुर और बहू के बीच हाथापाई, मामला दर्ज - Karsog video goes viral
करसोग थाना के तहत पलम को लेकर (Incident of assault in Karsog) चाचा ससुर और बहू के बीच कहासुनी होने का मामला सामने आया है. जो बाद में मारपीट तक पहुंच गया. चाचा ससुर और बहू के बीच खूब हाथापाई हुई जिसकी वीडियो साथ लगते घर की एक महिला ने बना ली. जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि में सड़क के किनारे एक व्यक्ति (Incident of assault in Karsog) पलम इकठ्ठे कर रहा है, तभी एक महिला वहां पहुंचती है और पलम को किल्टे में भरने का प्रयास करती है. ऐसा करने पर व्यक्ति महिला को धक्का मरता है और दोनों के बीच कुछ समय तक कहा सुनी होती है. इसके बाद फिर महिला फिर से पलम को किल्टे में भरने का प्रयास करती है. जिसके बाद व्यक्ति महिला को जोर से धक्का देता है और व्यक्ति महिला को बाल से पकड़कर हाथापाई शुरू करता है.
इसमें व्यक्ति को रिश्ते में महिला का चाचा ससुर बताया जा रहा है. पीड़ित महिला ने थाना करसोग में चाचा ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पूरे मामले पर पीड़ित महिला का कहना है कि जिस प्लम के पेड को लेकर (चाचा ससुर) ने मेरे साथ मार पीट की है. उस पेड़ से पिछले 15 सालों से उनका परिवार ही पलम की फसल तोड़ता है, लेकिन पहली बार बालक राम ने जबरन फसल को तोड़ा है. डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि एक मामला थाना करसोग में दर्ज हुआ है जिसमें एक व्यक्ति के खिलाफ महिला ने मारपीट, गाली गलौच व जान का खतरा होने का मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.