मंडीःकोरोना संक्रमण के साये में सोमवार को पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला के स्कूल भी विद्यार्थियों के लिए खुल गए हैं, स्कूल प्रशासन ने सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 1 दिन पहले स्कूलों को सेनिटाइज करवाया है.
सोमवार सुबह विद्यार्थियों को सेनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश दिया गया, साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. वहीं, विद्यार्थियों को कक्षाओं में उचित दूरी के साथ अलग-अलग कमरों में बिठाया गया.
आज से छात्रों के लिए खुलें स्कूल
ब्वॉय स्कूल मंडी के प्रधानाचार्य के अनुसार स्कूल में 200 के करीब विद्यार्थी पहुंचे हैं. वहीं, गर्ल्स स्कूल मंडी की बात करें तो वहां पर कुल 211 छात्राएं स्कूल पहुंची. स्कूल प्रधानाचार्यों का कहना है कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार 1 फरवरी से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना को लेकर सरकार की जारी सभी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा पैदा ना हो.