मंडी:धर्मपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुम्हारड़ा गांव के पास आज सुबह एक स्कूल की जीप अनियंत्रित होकर खेतों में जा (School jeep uncontrolled in Dharampur )पहुंची. हादसे के समय इस स्कूल जीप (School Jeep Accident in mandi) में करीब 8 बच्चों के सवार होने की बात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस के मुताबिक हादसा उस दौरान हुआ जब जीप बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी. कुम्हारड़ा के पास एक लिंक रोड़ पर जीप अनियंत्रित हो गई और खेतों में जा पहुंची.
MANDI: धर्मपुर में स्कूल जीप अनियंत्रित होकर खेत में गिरी, बच्चों को मामूली चोटें आई - धर्मपुर में स्कूली जीप अनियंत्रित
धर्मपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुम्हारड़ा गांव के पास आज सुबह एक स्कूल जीप अनियंत्रित होकर खेतों में जा (School jeep accident in mandi )पहुंची. हादसे के समय स्कूल जीप में 8 छात्र सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई है.
School jeep uncontrolled in Dharampur
गनीमत रही कि जीप पलटी नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुड गई. वहीं ,धर्मपुर पुलिस थाने की टीम ने भी हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है. सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
Last Updated : Apr 26, 2022, 12:08 PM IST