हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग के दो गांवों में पेयजल की किल्लत, समाजसेवी अपने खर्च पर ला रहा पानी के टैंकर - करसोग लेटेस्ट न्यूज

करसोग की ग्राम पंचायत शाहोट के दो गांवों की जनता सर्दियों के मौसम में भी भीषण पेयजल संकट से जूझ रही है. पेयजल किल्लत की जानकारी मिलते ही समाजसेवी दीप कपूर अपने निजी टैंकर से पानी की सप्लाई कर लोगों की प्यास बुझा रहे हैं.

Scarcity of water in Karsog
करसोग में पानी की समस्या

By

Published : Jan 26, 2021, 7:16 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत शाहोट के दो गांवों की जनता सर्दियों के मौसम में भी भीषण पेयजल संकट से जूझ रही है. इस बारे में जल शक्ति विभाग से भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. ऐसे में दो महीने से खनेयोल बगड़ा और बेहलू में रहने वाले लोगों के लिए भन्थल के समाजसेवी दीप कपूर मसीहा बनकर सामने आए हैं

समाजसेवी ने लोगों के लिए की पानी की व्यवस्था

पेयजल किल्लत की जानकारी मिलते ही समाजसेवी दीप कपूर अपने निजी टैंकर से पानी की सप्लाई कर लोगों की प्यास बुझा रहे हैं. समाजसेवी ने अपने पैसे से ग्रामीणों के लिए टैंकर की व्यवस्था की है जिससे लोगों को पानी नसीब हो रहा है.

दीप कपूर की इस पहल का ग्रामीण स्वागत कर रहे हैं. खनेओल बगड़ा सहित बेहलू दोनों ही गांव को दोफा भेलू पेयजल योजना से पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन इस योजना से करीब दो महीनों से पानी नहीं मिल रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार जल शक्ति विभाग के फील्ड अधिकारियों से भी कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

विभाग ने नहीं किया समस्या का समाधान

स्थानीय लोगों की शिकायत करने के बाद भी विभाग ने इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है. लोगों को सर्दियों के मौसम में भी दो किलोमीटर दूर से पीठ पर पीने का पानी लाना पड़ रहा था. इस बात की जानकारी मिलते ही समाजसेवी दीप कपूर ने अपने निजी टैंकर से सप्लाई देने का निर्णय लिया. अब नियमित तौर से दोनों ही गावों में टैंकर से पानी की सप्लाई दी जा रही है. ग्रामीणों ने इस पुनीत कार्य के लिए समाजसेवी दीप कपूर का आभार व्यक्त किया है.

पानी न मिलने पर भी लोगों से वसूला जा रहा बिल

ग्रामीणों को सप्लाई न दिए जाने पर भी हर महीने पानी के बिल वसूले जा रहे हैं. करसोग के कई अन्य क्षेत्रों में भी ग्रामीण इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं. ये भी एक बड़ी वजह है कि लोग पानी न मिलने के कारण बिलों का भुगतान नहीं करते है.

विभाग ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन

जल शक्ति विभाग करसोग डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अशोक भूपल का कहना है कि दोनों ही गावों को पानी की नियमित सप्लाई दी जा रही है. फिर भी अगर कोई समस्या है तो इसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग की चार करोड़ की एक नई स्कीम मार्च में शुरू हो जाएगी. इससे ग्रामीणों की समस्या का स्थाई तौर पर समाधान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:छात्राओं को जागरूक करने के लिए होंगे वेबिनार, डीएसपी रेनू करेंगी संवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details