मंडी:जिला प्रशासन आगामी महाशिवरात्रि के दौरान मंडी में होने वाले देवता मेले के लिए पूरी व्यवस्था 15 फरवरी तक बनाए व देवताओं के बैठने और ठहरने के स्थान के बारे में भी जल्द जानकारी दे. यह मांग मंडी सर्व देवता समिति ने जिला प्रशासन (Maha Shivratri in Mandi) से की है. शनिवार को शिवरात्रि समारोह की तैयारियों को लेकर मंडी के पड्डल मैदान में सर्व देवता समिति की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया (Sarva Devta Samiti Meeting) गया, जिसमें 28 सदस्यों ने भाग लिया.
बैठक की अध्यक्षता समिति के जिला प्रधान शिवपाल शर्मा ने की. बैठक में देवताओं के पड्डल मैदान में बैठने के स्थान और देवताओं के ठहरने के स्थान पर चर्चा की (Mandi Sarva Devta Samiti) गई. बैठक के उपरांत जानकारी देते हुए सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने बताया कि मंडी के कॉलेज कैंपस में निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते यहां पर देवी-देवताओं को बैठने के लिए स्थान नहीं बचा है. इसके साथ ही मंडी शहर के बाजार में स्कूल के भवन के गिराने के बाद वहां पर देवताओं और उनके देवलुओं के ठहरने का स्थान भी नहीं बचा है.