सरकाघाट/मंडीः राजकीय विद्यालय सरकाघाट में 9 नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू की जा रही हैं. यह फैसला स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता स्कूल की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार ने की. बैठक में स्कूल को खोलने के बारे में चर्चा की गई.
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि अब स्कूल को पूरी तरह से सेनिटाइज कर दिया गया है. सरकारी आदेशों के मुताबिक स्कूल के प्रवेशद्वार और परिसर में विभिन्न स्थानों पर सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए विद्यालय परिसर में दीवारों पर दिशा निर्देशक पोस्टर लगाए गए हैं.
स्कूल के नलों, बाथरूम व शौचालयों में साबुन और हैंडवॉश की व्यवस्था की गई है. समिति ने सभी सुविधाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है कि 9 नवंबर से नियमित रूप से स्कूल को खोल दिया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके. समिति ने अध्यापकों और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना के खतरे में बहुत अधिक सतर्क रहें और बच्चों को भी इस बारे में गंभीरता से समझाएं, ताकि संक्रमण से बचाव हो.