हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एक गरीब का दर्द: सरकार घर में शौचालय नहीं...बाहर जाऊं तो पीटते हैं लोग - toilet construction sarkaghat

दारपां गांव के जीवन राम ने सरकार और प्रशासन से मीडिया के माध्यम से घर पर शौचालय बनाने की गुहार लगाई है. जीवन राम ने बताया कि उसे शौचालय की सबसे अधिक दिक्कत है. अगर वह शौच के लिए बाहर जाता है तो लोग उससे बुरा व्यवहार करते हैं, यहां तक की हाथ उठाने से भी गुरेज नहीं करते हैं.

sarkaghat resident jivan ram
sarkaghat resident jivan ram

By

Published : Sep 22, 2020, 10:38 PM IST

सरकाघाट/मंडीः देश और दुनिया में लोग कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं और कई लोग अपने जीवन में नए आयाम भी छू रहे हैं. दूसरी ओर एक सामान्य परेशानी भी दोगुनी हो जाती है जब कोई आर्थिक रूप से कमजोर हो. ऐसा ही एक मामला जिला मंडी के सरकाघाट में सामने आया है.

जहां दारपा गांव में जीवन राम शौचालय बनाने के लिए पंचायत और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक आश्वासन ही मिले हैं. जीवन राम ने बताया कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और एक पुराने घर में अकेले रहते हैं. किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर गुजरा चलता है. कई बार लोग मजदूरी का मेहनताना भी नहीं देते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें शौचालय की जरूरत है, लेकिन उनकी कोई फरियाद नहीं सुन रहा.

वीडियो.

अब अपनी इस समस्या को लेकर जीवन राम ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है. जीवन राम ने कहा कि उसे शौचालय की सबसे अधिक परेशानी है. अगर वह शौच के लिए बाहर जाता है तो लोग उससे बुरा व्यवहार करते हैं, यहां तक की हाथ उठाने से भी गुरेज नहीं करते हैं. कई बार उसे पीटा भी गया है.

जीवन राम ने पंचायत पर भी आरोप लगाया कि कई बार फरियाद करने पर भी उसके घर पर शौचालय नहीं बनाया गया है. उसने सरकार से गुहार लगाई कि उसे एक शौचालय बनाकर दिया जाए. वहीं, दारपा गांव के बसंत राम ने अपनी आपबीती बरच्छवाड़ में आकर समाजसेवी प्रज्जवल शर्मा और उसके पिता को सुनाई. इसकी इस कहानी को सुनकर प्रज्जवल ने डीसी मंडी को इस व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारने के लिए पत्र भी लिखा है.

उधर, पंचायत प्रधान राजो देवी का कहना है कि जीवन राम को पंचायत शौचालय बनाने के लिए हर सामान देने को तैयार हैं, लेकिन जीवन राम ने शौचायल का काम शुरु नहीं करता है.

ये भी पढ़ें-नाचन विधायक विनोद कुमार कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

ये भी पढ़ें-नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्र को शामिल करने का विरोध जारी, प्रदेश सरकार को भेजी कॉपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details