सरकाघाट/मंडीः देश और दुनिया में लोग कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं और कई लोग अपने जीवन में नए आयाम भी छू रहे हैं. दूसरी ओर एक सामान्य परेशानी भी दोगुनी हो जाती है जब कोई आर्थिक रूप से कमजोर हो. ऐसा ही एक मामला जिला मंडी के सरकाघाट में सामने आया है.
जहां दारपा गांव में जीवन राम शौचालय बनाने के लिए पंचायत और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक आश्वासन ही मिले हैं. जीवन राम ने बताया कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और एक पुराने घर में अकेले रहते हैं. किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर गुजरा चलता है. कई बार लोग मजदूरी का मेहनताना भी नहीं देते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें शौचालय की जरूरत है, लेकिन उनकी कोई फरियाद नहीं सुन रहा.
अब अपनी इस समस्या को लेकर जीवन राम ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है. जीवन राम ने कहा कि उसे शौचालय की सबसे अधिक परेशानी है. अगर वह शौच के लिए बाहर जाता है तो लोग उससे बुरा व्यवहार करते हैं, यहां तक की हाथ उठाने से भी गुरेज नहीं करते हैं. कई बार उसे पीटा भी गया है.